मशहूर फैशन डिजाइनर शारबरी दत्त का अपने निवास स्थान कोलकात्ता में अपने घर के बाथरूम में मृत पाई गई। उनका शव शुक्रवार या शनिवार की रात बरामद किया गया। हालांकि परिवार जन को भी इस बात की कोई जानकारी नहीं की ये सब हुआ कैसे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच चालू के दी गई है लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे मौत कि वजह कुछ ओर हो। कोलकात्ता पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मामले को लेकर शरबरी के परिवार का कहना है 63 वर्षीय फैशन डिजाइनर को आखिरी बार मंगलवार को रात के समय डिनर करते हुए देखा गया था। इसके बाद से ही उन्होंने किसी से बात नहीं की। पुलिस के अनुसार रात को करीब सवा बारह के आसपास दत्ता का शव बरामद किया गया है। मामले की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शरवरी दत्त की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है। लेकिन उनके परिवार वालों का कहना है कि वो बिल्कुल ठीक थीं और ऐसी कोई भी बात नहीं थी। हालांकि कोलकात्ता पुलिस को जांच पड़ताल के लिए भेजा गया है,कोलकाता पुलिस जांच कर रही है और शरबरी की अचानक हुई मृत्यु की वजह का पता लगाया जा रहा है। शर्वरी दत्त अजित दत्त बांग्ला के मशहूर कवि थे। शर्वरी ने फैशन डिज़ायनिंग की दुनिया में काफी नाम कमाया था और कोलकाता में अपना एक ब्रांड भी स्थापित किया था।वो सबसे ज्यादा मर्दों के एथनिक वियर की डिजाइंस के लिए पहचानी जाती थीं।
प्रख्यात फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता का निधन,घर के बाथरूम में मिला शव

What’s your reaction?
Love0
Sad0
Happy0
Sleepy0
Angry0
Dead0
Wink0
Leave a Reply