सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद सीबीआई की टीम आज सुबह मुंबई पहुंची,लगभग 10 दिन तक मुंबई में रहकर सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच पड़ताल करेगी और सब रीक्रिएट करके देखेगी। सीबीआई सुशांत के बांद्रा स्थित उस घर में जाकर जांच करेगी जहां उनका शव मिला था । उससे पहले रिया चक्रवर्ती जो कि सुशांत की गर्लफ्रेंड है, उनसे पूछताछ होगी। रिया चक्रवर्ती को सुशांत केस में सबसे ज्यादा अहम माना जाता है क्योंकि सुशांत के पिता ने सुशांत की मौत के 1 महीने बाद रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई थी । उसके बाद उनसे कई तरीके की पूछताछ करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने हर बार बात को टाला और घुमाया, जिससे कोई भी सच निकल कर सामने नहीं आया।लेकिन सुशांत केस में कई ऐसे राज खोले कई ऐसी चीजें सामने आई जिसे देखकर रिया चक्रवर्ती पर शक और गहरा होता चला गया।रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत के पिता ने आरोप लगाया था कि मेरे बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था, और सुशांत के अकाउंट से ट्रांजैक्शन का किस्सा भी सामने आया।
रिया चक्रवर्ती ने मिडिल ईस्ट का दौरा किया था, जिस दौरे के दौरान वह कई लोगों से मिली, हो सकता है इस पूरे किए धरे का मास्टरमाइंड यूएई में हो। अब यह तो रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के बाद सामने आएगा कि आखिर सच क्या है। सीबीआई सबसे पहले रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर उनके व्यवहार को देखेगी तब उसके आगे का कार्य करेगी। रिया के अलावा इस मामलों में रिया के भाई शोबिक का नाम भी आया हो सकता है रिया के बाद रिया के भाई से पूछताछ की जाए। रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की बात जब सामने आए तो रिया के वकील सतीश मनिशिंदे ने कहा रिया चक्रवर्ती केवल आवश्यक जांच के लिए सामने आयेंगी।चूंकि अदालत ने सीबीआई को भारत के संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपनी शक्तियों के अंतर्गत जांच स्थानांतरित कर दी है, वह सीबीआई द्वारा जांच का सामना करेगी।
Leave a Reply